19 साल बाद Sachin Pilot की टूटी शादी, जानिए कौन है पायलट की एक्स वाइफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

19 साल बाद Sachin Pilot की टूटी शादी, जानिए कौन है पायलट की एक्स वाइफ

sara sachin 1
सचिन पायलट ने 31 अक्टूबर को टोंक विधानसभा से नामांकन दाखिल कराया।
divorc
इस चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया।
sara 7
आई जानते है कि सचिन पायलट की एक्स वाइफ कौन है?
Untitled Project 5 3
सचिन पायलट की एक्स वाइफ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला की बेटी हैं।
sachin sara 2
सचिन और सारा ने 2004 में शादी की थी, शादी में काफी कम लोगों को बुलाया गया था।
sara son
दोनों के दो बेटे आरम और विहान हैं। दोनों को हलफनामे में सचिन पायलट ने खुद पर आश्रित बताया हैं।
Untitled Project 6 2
सारा अबदुल्ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है लेकिन खुद की तस्वीरें काफी कम पोस्ट करती हैं।
sara 6
वही, खूबसूरत सारा सोशल वर्कर होने के साथ ही योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं।
sara 5
हालांकि, दोनों का तलाक कब और कहां हुआ, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।