भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करके बहुत प्रसन्नता हुई। सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में हमारे सहयोग पर चर्चा की। द्विपक्षीय संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुझे विश्वास है कि उनकी राजकीय यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी।
Delighted to call on President @Tharman_S of Singapore today.
Discussed our cooperation in semiconductors, industrial parks, skilling, digitalisation and trade development.
As we celebrate 60 years of bilateral relations, confident that his State visit will add new momentum to… pic.twitter.com/YWAWingo8D
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 15, 2025
भारत और सिंगापुर के संबंध मजबूत होंगे
बता दें कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनका यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके इस यात्रा से भारत-सिंगापुर के संबंध और बेहतर होंगे। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह थर्मन शनमुगरत्नम की यह पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान थर्मन राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
सिंगापुर राष्ट्रपति का होगा औपचारिक स्वागत
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 16 जनवरी को थर्मन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इससे पहले, पीएम मोदी ने सितंबर 2024 में सिंगापुर की यात्रा की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात की थी। पीएम ने उनसे कौशल विकास, स्थिरता, प्रौद्योगिकी, नवाचार और कनेक्टिविटी सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला पर केंद्रित रही।