S-400 Missile: पलभर में दुश्मन को मिट्टी में मिला सकती हैं एस-400 मिसाइल, जानें इसकी ताकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

S-400 Missile: पलभर में दुश्मन को मिट्टी में मिला सकती हैं एस-400 मिसाइल, जानें इसकी ताकत

एस-400: दुश्मन का पलभर में खात्मा करने वाली मिसाइल

india s 400 defence sysytem 1746569242

भारत ने अपने सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की तरफ कड़ा रुख करते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना ने इस डिफेंस सिस्टम को सुदर्शन चक्र का नाम दिया है। आइए जानते हैं एस-400 की खासियत क्या-क्या हैं।

s400

एस-400 को दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम कहा जाता है। इस मिसाइल सिस्टम को रूस के अल्माज़-एंटी ने बनाया है।

s 400 missile 8

S-400 एक लंबी दूरी से हवा में वार करने वाली मिसाइल प्रणाली है

depression 1War Syndrome: युद्ध शुरु होने के बाद लोगों को होता है वॉर सिंड्रोम, जानें लक्षणs 400 missile 7

यह मिसाइल में स्टील्थ फाइटर क्रूज, जेट, बमवर्षक, बैलिस्टिक मिसाइल और मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) सहित कई हवाई लक्ष्यों को मार गिराने की क्षमता रखता है

s 400 missile 9

इसमें लगी हुई चार तरह की मिसाइलें हैं हवा में 400 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य का पता लगा सकती हैं और उसे तबाह कर सकती हैं

1537516828 6365

इतना ही नहीं, एस-400 में दो अलग-अलग रडार सिस्टम भी हैं, जो 600 किलोमीटर की दूरी तक हवाई लक्ष्यों को भेदकर एक साथ 80 हवाई टारगेट को निशाना बना सकते हैं

s 400 missile 2

मिसाइल का सिस्टम एक्टिवेट करने के बाद, यह मिसाइल सिग्नल मिलने के सिर्फ 3 मिनट के अंदर फायरिंग के लिए तत्पर हो जाता है। इसकी स्पीड 4800 मीटर/सेंकेंड है

Ovarian CancerjpgWorld Ovarian Cancer Day: महिलाओं में क्या होता है ओवेरियन कैंसर, समय रहते पहचाने लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।