रेयान हत्याकांड : 2 बच्चों सहित डॉक्टर का खुलासा , बताया - एक नहीं दो बार चाकू मारकर की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेयान हत्याकांड : 2 बच्चों सहित डॉक्टर का खुलासा , बताया – एक नहीं दो बार चाकू मारकर की हत्या

NULL

शुक्रवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में प्रद्युम्न की क्लास में ही पढ़ने वाले दो छात्र बतौर गवाह सामने आए हैं। हरियाणा पुलिस ने दो छात्रों को गवाह के तौर पर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके उनका बयान दर्ज कराया है।

RyanSchool

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि उन्होंने आरोपी कंडक्टर अशोक को स्कूल के बाथरूम में जाते हुए देखा था।

Ryan International school

बता दे कि ये दोनों बच्चे वारदात से कुछ ही समय पहले बाथरूम में अपनी कराटे की ड्रेस बदल रहे थे। जब ये बच्चे बाथरूम से निकल आए उसके बाद प्रद्युम्न की हत्या हुई। दोनों बच्चों का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है।

fir

बच्चों ने अपने बयान में यह भी कहा कि उस वक्त एक माली भी टॉयलेट के अंदर था. उसने भी कंडक्टर को टॉयलेट के अंदर देखा था।

murder2

वही सरकारी डॉक्टर दीपक माथुर के मुताबिक उसकी मौत ज्यादा खून बहने के वजह से हुई है, क्योंकि कातिल ने उसकी गर्दन पर चाकू से दो वार किए थे। डॉक्टर ने ये भी बताया कि उसके शरीर पर कहीं भी यौन शोषण से संबंधित कोई निशान नहीं मिले हैं।

ryan school

आपको बता दे कि शुक्रवार गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या का इल्जाम स्कूल बस के कंडक्टर अशोक पर लगा। पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी. नाकाम होने पर पकड़े जाने के डर से उसने प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।