सोशल मीडिया पर वायरल हुई अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

NULL

अक्सर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलती रहती हैं। लेकिन अभी हाल में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल कल से ही उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जो कि एक अफवाह थी। लेकिन लोगों ने उन्हें वाट्सएप ग्रुप में श्रद्धांजलि दे दी। कुछ लोग इस खबर को झूठ बताते रहे तो कुछ लोग सच मान बैठे।

atel

यहां तक कि कुछ लोगों ने तो बिना सच जाने ही इसे सच मान लिया। जानकारी के मुताबिक 2015 में उड़ीसा के बालासोर जिले में एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल कमलकांत दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद स्कूल के बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी। वहीं जब कलेक्टर को सूचना का पता चला तो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।