शांति के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शांति के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण

NULL

ग्वालियर : समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो रही है, ग्वालियर में शांति और सदभाव बना रहे, इसके लिए हम सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी तथा शहर की शांति में ही विकास की गति बनी रहेगी। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किए।

बैठक में सभापति श्री राकेश माहौर, कलेक्टर श्री राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक डा आशीष कुमार, निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा सहित एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे। सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर हमेशा शांति व सौहार्द के लिए उदाहरण रहा है, लेकिन बीते दिनों बिगडे शहर के माहौल को अब सभी भूलकर फिर से एकजुट हो जाएं।

महापौर शेजवलकर ने कहा कि सामान या सम्पत्ति के हुए नुकसान की भरपाई तो की जा सकती है, लेकिन दिलों में जो दरार पड जाती है वह वर्षों तक नहीं मिटती है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि शहर में पिछले दिनों जो महौल बना था उसमें बहुत तेजी से सुधार आया है तथा अब शहर की स्थितियों सामान्य होने लगीं है और अभी सुरक्षा की दृष्टि से शहर में धारा 144 लागू रहेगी तथा तीन थाना क्षेत्रों में लगे   प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक छूट दी जा रही है जो कि आगे भी बनी रहेगी।

श्री जैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा को लेकर सभी जनप्रतिनिधि सक्रिय रहें तथा लोगों के पास जाकर उन्हें शहर की शांति के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक डाॅ आशीष कुमार ने कहा कि हमें अभी बहुत सजग रहने की आवश्यकता है तथा जनसामान्य को समझाने के लिए पार्षद से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता है, क्याेंकि क्षेत्र का पार्षद लोगों के सुख दुख में उनका सहभागी होता है, इसलिए पार्षद की बात लोगों को शीघ्र समझ में आ जाती है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।