मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

वाड्रा यहां सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतरगत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ड वाड्रा विदेश में स्थित अपनी संपत्ति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुए। वाड्रा यहां सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतरगत पूछताछ की जाएगी।
यह मामला कर विदेश में 19 लाख पाउंड की संपत्तियों और चोरी के लिए अघोषित संस्थाओं के स्वामित्व से संबंधित है। इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने के बाद प्रियंका चली गईं। अब अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। वाड्रा को विदेश में अवैध संपत्ति खरीद से जुड़े कथित धन शोधन के मामले के संबंध में तलब किया गया है।
पूछताछ के पहले रोबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि सरकारी एजेंसियों ने अब तक 70 घंटे उनसे पूछताछ की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- अब तक मुझसे 70 घंटे में 11 बार पूछताछ की जा चुकी है। मैं भविष्य में भी जब तक मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद साबित नहीं हो जाते ऐसे ही इन्हें सहयोग देता रहूंगा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की भी छोटी सी फोटो लगा रखी थी। उन्होंने लिखा- मैं भारतीय न्याय व्यवस्था में यकीन रखता हूं।  
1559196773 vadra
गौरतलब है की बुधवार को ईडी ने धनशोधन मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा की दिल्ली की एक अदालत में दायर उस अर्जी का विरोध किया जिसमें उन्होंने विदेश यात्रा की अनुमति मांगी है। वाड्रा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए ब्रिटेन और दो अन्य देशों की यात्रा की अनुमति मांगी है। रॉबर्ट वाड्रा ने अदालत के समक्ष अपने चिकित्सकीय रिकार्ड भी रखे हैं ताकि प्रवर्तन निदेशालय उनकी पुष्टि कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।