गोरखपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो

सुरक्षा में दो कम्पनी पीएसी और चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी लगाये गये। साथ ही शहर की यातायात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार देर शाम गोरखपुर में पार्टी प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में रोड शो किया। श्री शाह का रोड शो टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से रोड शो शुरू हुआ जो महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए विजय चौक पर सम्पन्न हुआ। शंखनाद और स्वस्ति वाचन के साथ शुरु हुआ रोड शो घोष कम्पनी चौराहे, रेती चौक, नखास चौक, बख्शीपुर, आर्यनगर होते हुए विजय चौराहे पर सम्पन्न हुआ। रोड शो के रास्ते में गुब्बारे और फूलों की लडियों से सजाई गई। करीब 35 प्वाइंट पर पार्टी और सामाजिक संस्थाओं के लोग रोड-शो का भव्य स्वागत किया।

 श्री शाह ने रोड-शो में शामिल बडी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को उत्साह को देखकर अभिभूत और गदगद हो गये। उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए स्वयं फूलों की मालाओं को उनके बीच प्रेमस्वरूप फेंका। इस अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसमूह के उत्साह को देखते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

रोड-शो में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल, पार्टी महासचिव डा. अनिल जैन, गोरखपुर के महापौर सीताराम जयसवाल, गोरखपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि किशन, बांसगांव सीट से प्रत्याशी कमलेश पासवान समेत अन्य जनप्रतिधि भी मौजूद थे। रोड-शो के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इतंजाम किए गये। इस दौरान ड्रोन केमरे से नजर रखी गई है। सुरक्षा में दो कम्पनी पीएसी और चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी लगाये गये। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।