उजियारपुर से राजद के अशोक मेहता पिछड़े, नित्यानंद राय ने लगाई जीत की हैट्रिक RJD's Ashok Mehta Lags Behind From Ujiarpur, Nityanand Rai Hits A Hat-trick Of Wins
Girl in a jacket

उजियारपुर से राजद के अशोक मेहता पिछड़े, नित्यानंद राय ने लगाई जीत की हैट्रिक

लोकसभा चुनाव के लिए अहम उजियारपुर को लेकर पिछले कई दिनों से जारी चर्चा पर आज विराम लगा गया। बीजेपी ने इस सीट से नित्यानंद राय को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं आरजेडी ने पर दांव लगाया। नित्यानंद राय का साल 2014 से इस सीट पर कब्जा है। 2014 में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने 2019 में उपेंद्र कुशवाहा को हार का स्वाद चखाकर यहां विजयी परचम लहराया।

  • उजियारपुर से नित्यानंद राय जीत हासिल की है
  • बीजेपी ने इस सीट से नित्यानंद राय को चुनावी मैदान में उतारा था
  • नित्यानंद राय ने यहां से 49,313 वोटों से जीत दर्ज की

नित्यानंद राय ने लहराया जीत का परचम

अब 2024 के चुनाव में अशोक मेहता को पराजित कर नित्यानंद राय यहां से फिर विजयी परचम लहराने में सफल रहे हैं। बीजेपी के नित्यानंद राय ने यहां से 49,313 वोटों से जीत दर्ज की। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।

आलोक मेहता ने मानी हार

उधर, आलोक मेहता ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। मुझे अपनी हार स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है। यह जनता का फैसला है, जिसे मैं हमेशा से ही सहर्ष स्वीकार करते हुए आया हूं। किसी की भी हार-जीत जनता के हाथ में होती है। अब मैं इस बात पर आत्मचिंतन करूंगा कि आखिर चूक कहां हो गई और चूक पर विचार करूंगा और खुद के अंदर जो भी खामी है, उसे ठीक करूंगा। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो रही है। शुरुआती रुझान से लेकर अब तक एनडीए ही बढ़त बनाते दिख रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।