एससी-एसटी मामले को लेकर राजद-कांग्रेस विधायक बेल पर आये बाद में सभी पार्टी केदलित विधायक धरना पर बैठ गये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एससी-एसटी मामले को लेकर राजद-कांग्रेस विधायक बेल पर आये बाद में सभी पार्टी केदलित विधायक धरना पर बैठ गये

NULL

पटना : पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट का एससी-एसटी मामले को लेकर आज विधानसभा में बिहार के सभी दलित विधायकों ने सदन में शिवचन्द्र राम ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। इस प्रस्ताव को लाने वाले शिवचन्द्र राम, राजेन्द्र राम, समीर सेठ और शक्ति यादव। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी कार्य संचालन नियमावली का हवाला देते हुए अस्वीकृत कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विधायक बैठ जायें, यह कोर्ट का मामला है आप हाउस में नहीं बाहर में अनेक तरह के प्लेटफार्म है वहां पर इस मामला को उठा सकते हैं। विधानसभा में यह मामला अमान्य कर दिया गया है। इसी को लेकर राजद और कांग्रेस के विधायक बेल में पहुंचकर शोर शराबा एवं सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे कि दलित विरोधी सरकार है।

इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बार-बार अपने आसन पर लौटने का आग्रह करते रहे, लेकिन मुख्य विपक्षी सदस्य राजद व कांग्रेस ने स्पीकर की बात को अनुसना कर दिया, जिसको लेकर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया। सदन पोर्टिको परिसर में बिहार के सभी पार्टी के विधायक धरना पर बैठ गये। इसमें सत्ता पक्ष के दलित जदयू एवं भाजपा सदस्य शामिल थे।

बिहार और देश में भी एक तरह की सरकार है। इसलिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री जी एससी-एसटी मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाया जाये। यह मामला आरक्षण दलित गरीब-गुरबा से जुड़ा हुआ है। दलित अंतिम पायदान में रहने वाले एससी-एसटी के कानून में कटौती करने से नुकसान होगा। सभी विधायकों ने मांग किया कि अगर सदन में हमें आवाज नहीं उठाने देते तो हम सड़क पर लड़ेंगे।

क्योंकि यह बाबा भीमराव अम्बेडकर जो संविधान के नायक थे उन्होंने हमें आरक्षण दिया था इसे हस्तक्षेप और समाप्त नहीं किया जा सकता है। कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि मुख्यमंत्री जी दलित महादलित बनाकर दलितों के लिए भला सोंचते हैं वह भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करे।

धरना पर बैठने वालों में शिवचन्द्र राम, श्याम रजक, राजेन्द्र राम, राजेन्द्र कुमार, दीनकर राम, रामप्रीत पासवान, मनोहर प्रसाद सिंह, सुश्री पूनम कुमारी उर्फ पूनम पासवान, श्रीमती बेबी कुमारी, अनिल कुमार, सत्यदेव राम, भुनेश्वर चौधरी, श्रीमती प्रेमा चौधरी, महेश्वर हजारी, संतोष कुमार निराला, ललन पासवान, सुबेदार दास, श्रीमती समता देवी, कुमार सर्वजीत, उपेन्द्र पासवान, रामविलास पासवान, एसटी विधायक श्रीमती स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रवि ज्योति कुमार, रेखा देवी, प्रभुनाथ प्रसाद, प्रकाश वीर, सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी इत्यादि धरना पर बैठे थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।