रिजवी ने AIMPLB को लिखा खत , कहा - हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें की जाए वापस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिजवी ने AIMPLB को लिखा खत , कहा – हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें की जाए वापस

NULL

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी)को लिखे खत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया।

उन्होंने खत में लिखा है कि हिन्दू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाए गए सभी मस्जिद को हिन्दू समाज को वापस किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि जैसा कि आप इतिहास से अवगत हैं कि मुगल बादशाहों ने और उनसे पहले हिन्दुस्तान आए सुल्तानों ने हिन्दुस्तान को लूटा, यहा हुकूमत की और मंदिरों को तोड़ा। कुछ मंदिरों को तेड़कर वहां मस्जिदें बनवा दी जिसका इतिहास गवाह है।

इस्‍लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कब्‍जाई हुई जगह पर, किसी इबादतगाह को जबरन तोड़ कर मस्‍जिद बनाना सही नहीं है।

रिजवी ने इस चिट्टी में सवाल भी पूछा है। उन्होंने कहा है कि क्‍या इस्‍लाम यह अनुमति देता है कि किसी की जायदाद को छीन कर या उसपर अवैध कब्‍जा करके ताकत के जोर पर धार्मिक स्‍थल को तोड़ कर अपनी इबादतगाह बनवा ले? क्‍या ये इबादतगाह सिद्धांतों के अनुसार जायज इबादतगाह होगी?

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।