उत्तराखंड का ऋषिकेश 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल, सीएम ने जताया आभार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड का ऋषिकेश 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल, सीएम ने जताया आभार

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से योगनगरी ऋषिकेश को 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

ऋषिकेश 40 प्रमुख पर्यटन स्थल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

विभिन्न विकास परियोजनाए

मुख्यमंत्री राज्य के कल्याण के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं में लगे हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक आधिकारिक बयान के अनुसार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 66.12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि के अंतर्गत नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचकक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.200 किमी लम्बी नहर के कवरिंग कार्य तथा चौफुला चौराहे से कठघरिया चौराहे तक 3.100 किमी लम्बी नहर के निर्माण कार्य के लिए 12.45 करोड़ रुपये, कुल लम्बाई 3.800 किमी, लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलसन थांथा मोटर मार्ग से बनोली सुदरका, थांथा मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए 3.46 करोड़ रुपये, तथा देहरादून जिले के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में डीबीएम एवं बीसी द्वारा लंबरपुर से लांघा मोटर मार्ग को डेढ़ लेन (5.50 मीटर) से दो लेन (7.00 मीटर) तक चौड़ा करने एवं सुधारीकरण कार्य के लिए 10.86 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इन कार्यों को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने चम्पावत जिले के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में शहीद शिरोमणि चिल्कोटी (गौड़ी-किमाटोली) मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए 9.58 करोड़ तथा चम्पावत जिले के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में टनकपुर के आंतरिक मार्गों के हॉटमिक्स डीबीएम/बीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य के लिए 5.98 करोड़ की स्वीकृति दी है।

(Input From ANI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।