NIA की रिपोर्ट में खुलासा : अलगाववादी नेताओं के संबंध लश्कर से, गिलानी खानदान के पास करोड़ो की संपत्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NIA की रिपोर्ट में खुलासा : अलगाववादी नेताओं के संबंध लश्कर से, गिलानी खानदान के पास करोड़ो की संपत्ति

NULL

नई दिल्‍ली: हुर्रियत नेता मीरवाइज़ ऊमर फ़ारूक़ का राजनीतिक सलाहकार है शाहिद उल इस्लाम। एक तस्‍वीर सामने आई है जिसमें शाहिद हिज़्बुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के साथ खड़ा है। शाहिद को सलाहुद्दीन के सबसे क़रीबी लोगों में एक माना जाता है। वही शाहिद उल इस्लाम आजकल एनआईए की गिरफ़्त में है।

1555486240 hurriyat1Source

एनआईए की मानें तो हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के इस नेता के घर से उन्हें घाटी में सक्रिय आतंकियों की लिस्ट भी मिली है और लश्कर की चिट्ठियां भी, जिसमें ये दर्ज है कि…

  • किस ज़िले में कितने पाकिस्तानी और कितने लोकल आतंकी सक्रिय हैं ।
  • कौन सा आतंकी किस तंजीम का है और किस हैसियत का ।
  • लिस्ट में लश्कर के 82 आतंकियों के नाम हैं ।
  • ये भी ज़िक्र है कि उनको किस इलाक़े में काम करना है ।
गिलानी खानदान के पास करोड़ो की संपत्ति

रिमांड पर लिए गए सात अलगाववादी नेताओं की रिमांड का शुक्रवार को आखिरी दिन है। एनआईए ने संगठन के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्तियों को चिह्नित किया है।  गिलानी और उनके परिवार की संपत्ति की बाजार कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।  हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेताओं ने दिल्‍ली से लेकर दुबई तक संपत्ति बनाई हुई है।  एनआईए इन संपत्तियों को हवाला और बेनामी संपत्ति मामले में जांच की जा रही  है।

1555486240 hurriyat2

Source

इन संपत्तियों में शैक्षणिक संस्थान, आवासीय इमारतें, कश्मीर में खेती की जमीन और दिल्ली स्थिति फ्लैट शामिल हैं।  ये संपत्तियां कथित तौर पर गिलानी, उनके दो बेटों नसीम और नईम, बेटी अनीशा, फरहत, जमशिदा, चमशिदा के नाम हैं।  अनीशा और फरहत गिलानी की दूसरी पत्नी की बेटियां हैं।  इन संपत्तियां की लिस्‍ट में सबसे महत्‍वपूर्ण जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामुला के सोपोर में स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल है।  सात एकड़ जमीन पर फैले इस स्कूल की बाजार कीमत अरबों में आंकी जा रही है।

एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि स्कूल के लिए जमीन 2001 में गिलानी के संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत को दान की गई थी।  साल 2006 में 5.3 एकड़ जमीन सीधे गिलानी को और साल 2017 में 1.7 एकड़ गिलानी के बेटे नसीम को स्कूल के प्रिंसिपल जीएम भट्ट द्वारा दी गई।  भट्ट स्कूल चलाने वाले मिल्ली ट्रस्ट के आजीवन संरक्षक हैं।  एनआईए ने भट्ट से भी पूछताछ की है. सवाल यह कि गिलानी के पास इतनी प्रापर्टी कहां से आई।  नीचे हम आपको गिलानी, उनके दोनों बेटों और दामाद की संपत्ति की लिस्‍ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं : -.

1555486240 hurriyat3
गिलानी की संपत्ति
  •  सोपोर में एक करोड़ का बंगला
  • रेहमताबाद कॉलोनी में घर और ऑफिस
  • कश्‍मीर में 20-25 बीघा जमीन है
  • बाराजुला के बुलबुलबाग में दो मंजिला घर
  • श्री नगर के दोरू में यूनिक पब्लिक स्‍कूल, गिलानी का बेटा नसीम गिलानी इस स्‍कूल का चेयरमैन है
  • दिल्‍ली के खिड़की एक्‍सटेंशन में फलैट
  • श्रीनगर के बाग ए मेहताब में दो मंजिला घर
  • बेमीना में तीन मंजिला बंगला
  • हैदरपुरा में गिलानी के नाम चार गाड़ियां
बेटे नसीम गिलानी की संपत्ति
  • श्रीनगर में घर
  • सोपोर में सेब के बागान
  • दो बेनामी संपत्तियों की जांच जारी
दूसरे बेटे नईम गिलानी की संपत्ति
  •  श्रीनगर के रावलपुरा में कृषि भूमि
  •  सोपोर में सेब के बागान
  • श्रीनगर में आठ कमरों का घर
  • दिल्‍ली के वसंत कुंज में फ्लैट
  • श्रीनगर के वरजुला और पटटन में दो घर
  • खाचरपुरा में भी 10 से 12 कमरों वाला घर
  • पटटन में सेब का बागान
गिलानी के दामाद के पास संपत्ति
  • दोमपुरा में जमीन
  • दामाद की चार बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।