छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे आज, मतगणना की तैयारी पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे आज, मतगणना की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। रायपुर जिला प्रशासन ने सेजबहार में स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां शनिवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस केंद्र पर रायपुर जिला अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना की जाएगी। यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए रायपुर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि रायपुर के नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत सभी की मतगणना शनिवार को ही होनी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, जैसी सफलता हमें लोकसभा और विधानसभा में मिली है वैसी सफलता इसमें भी मिलेगी। नगर निगम, नगर पालिका में अच्छी संख्या में हमारे लोग जीत कर आएंगे।

मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी

रायपुर नगर निगम को लेकर सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां सभी 70 वार्ड की मतगणना होगी। अलग-अलग जोन के हिसाब से इसे बांटा गया है। ऐसे में 10 जोन पर अलग-अलग गिनती होगी। प्रत्येक जोन में 7 वार्ड की काउंटिंग होगी। इसमें 104 टेबल रहेंगे। इसके साथ ही 10 ईटीवीएस होंगे। इस प्रकार कुल 114 टेबल होंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। सभी 10 जोन के लिए अलग-अलग एंट्री रहेगी। काउंटिंग एजेंटों के लिए अलग एंट्री की व्यवस्था की गई है। हमारी कोशिश शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने की है।

vote 2

चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुए

छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में ओवरऑल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया है। रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 फीसदी, बिलासपुर में 55 फीसदी, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 फीसदी, कोरबा में 51.66 फीसदी और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

vote 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।