विकास यात्रा से प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास यात्रा से प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प

NULL

रायपुर : विकास यात्रा के दौर में सीएम रमन सिंह ने आम लोगों से मिल रहे जन समर्थन के प्रति आभार जताया। वहीं दावे किए कि यह विकास यात्रा जनकल्याण की योजनाओं के जरिए छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब और किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने की विजय यात्रा है। उन्होंने वर्ष 2008 और 2013 की विकास यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विकास कार्यों के माध्यम से प्रदेश की तस्वीर बदलने की विजय यात्रा है।

सीएम ने जोश भरते हुए कहा कि इस यात्रा के जरिए समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान सीएम खुद विकास को लेकर निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री, अनुदान राशि आदि का वितरण भी कर रहे हैं। सीएम ने दावे भी किए कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता के जीवन में बदलाव का एक नया दौर शुरू हुआ है। अब तो अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी लोग मोबाइल कनेक्टिविटी की मांग करते हैं।

यह लोगों में विकास के प्रति आ रही जागरूकता का एक अच्छा संकेत है। सरकार संचार क्रांति योजना के तहत अगले तीन-चार महीने के भीतर 50 लाख लोगों को नि:शुल्क मोबाइल फोन देने जा रही है। यह राज्य के विकास और जनता के विश्वास की यात्रा है। प्रदेश की जनता ने हमें हौसला दिया है। प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह देश और दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके अंतर्गत किडनी और हृदय रोग सहित कैंसर आदि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गरीबों को उपचार मिल पाएगा। वहीं गरीबों को केन्द्र और राज्यसरकार दोनों ही तरफ से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल पाएगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।