रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के प्रस्ताव को खारिज किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के प्रस्ताव को खारिज किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण के प्रस्ताव को

भारतीय रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। नियामक ने कहा कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने का काम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के काम के साथ मेल नहीं खाता है। आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुत्थूट फाइनेंस को आईडीबीआई म्यूचुअल फंड की बिक्री के संदर्भ में शेयर खरीद समझौता पर हस्ताक्षर 22 नंवबर, 2019 को किये गये थे।यह बिक्री भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और अन्य नियामकों की जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर था। 
सूचना में कहा गया है, ‘‘मुत्थूट फाइनेंस की सलाह के आधार पर हम (आईडीबआई बैंक) यह बताना चाहेंगे कि रिजर्व बैंक से उसे (मुत्थूट फाइनेंस) गैर-अनापत्ति प्रमापणपत्र की मंजूरी नहीं मिली। केंद्रीय बैंक ने इस आधार पर गैर-अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करना या संपत्ति प्रबंधन कंपनी का जिम्मा संभालना एक एनबीएफसी की गतिविधियों के अनुरूप नहीं है।’’ मुत्थूट फाइनेंस ने आइडीबीआई एएमसी और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी कंपनी में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर 215 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रस्ताव दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।