गरीब सवर्ण को भी मिले आरक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीब सवर्ण को भी मिले आरक्षण

NULL

पटना : पूरे देश में बिहार के तर्ज पर अनुसूचित जाति -जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को बीपीएल के तर्ज पर प्रत्येक माह 15 किलो अनाज मिलेगा। जिसका कीमत दो से तीन रुपये प्रति किलो होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पास कर दिया गया है अब राज्य सरकार कब पास करेगी, हमें बतायें।

ये बातें केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने पार्टी कार्यालय में पत्रकरों से वार्तालाप करते हुए कही। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर जिसके आरक्षण मिलना चाहिए उसका भी कोटा पूरा नहीं हो रहा है तो दूसरों को आरक्षण कैसे दिया जायेगा।

मगर सवर्ण जाति में जो गरीब हैं उसे आरक्षण देने का पक्षधर 2005 से हॅू और मेरे पार्टी के बायलॉज में भी यही लिखा है कि सवर्ण जाति के गरीबों को आरक्षण का लाभ मिले। उन्होंने बाबरी मस्जिद के बारे में कहा कि मस्जिद कहां बनेगा और राम मंदिर कहां बनेगा मैं कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा हॅू।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान समाज को भी महादलित में जोड़कर उन्होंने अच्छा काम किया। अब महादलित के तर्ज पर पासवान समाज के गरीबों को भी हक मिलेगा। बिहार में एससी-एसटी एवं ओबीसी छात्र आठ राज्यों में बीपीएल अनाजों का लाभ ले रहा है-आंध्र प्रदेश, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालैण्ड, तेलंगाना, त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली शामिल है।

उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद जो आरक्षण बना था वह आरक्षण महात्मा गांधी ने खुद बनाया था। उन्होंने कहा था कि अछूत व्यक्तियों को भी आरक्षण मिल सकता है। रिजर्बेशन कोई भीख नहीं मांग रहा है वह बाबा साहब के संविधान में लिखा हुआ है।

संवाददाता सम्मेलन में मंत्री पशुपति पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान, महासचिव डा. सत्यानन्द शर्मा, विनोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रिंस राज, सुनील पांडे, अरविन्द कुमार, उपेन्द्र यादव,अशरफ अंसारी, दिनेश पासवान, कुंदन पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।