केंद्र सरकार की नई Toll Policy से आम आदमी को राहत, 3 हजार में बनेगा सालाना पास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार की नई Toll policy से आम आदमी को राहत, 3 हजार में बनेगा सालाना पास

नई टोल नीति: एक बार पास बनाकर साल भर मुफ्त यात्रा

केंद्र सरकार ने नई टोल नीति लागू करने की घोषणा की है, जिसके तहत वाहन चालकों को सालाना 3 हजार रुपये का पास बनाना होगा। इस पास से राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस पर एक वर्ष तक टोल टैक्स नहीं लगेगा। यह नीति आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से बनाई गई है।

केंद्र  सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए नई टोल नीति लागू करने के लिए तैयार है। इस टोल नीति के तहत अब एक बार ही गाड़ी का पास बनाना पड़ेगा। सालाना 3 हजार का पास बनाकर वाहन चालकों का राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस पर एक वर्ष तक टोल टैक्स नहीं लगेगा। बता दें कि इस योजना से पहले 15 वर्ष के लिए 30 हजार रुपये का पास बनाने का प्रावधान रखा था लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब 3 हजार के सालाना पास बनाकर वाहन चालक को 1 वर्ष तक टोल टैक्स नहीं देना होगा।

424ec97d da43 4473 8e6d 469440a4f495 thumbnail Benefits of Buying A Tata Intra V30 In India 2025 04 14T151217.358

सभी जगह मान्य होगा पास

3 हजार का सालाना पास एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्गों और सभी जगह मान्य होंगे। सालाना पास के लिए 3 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए फास्टैग अकाउंट से ही पेमेंट कर सकते है। बता दें कि अभी इस पास की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही केंद्र सरकार इसे लागू कर सकती है। एक बार पास बनाने के लिए वाहन चालक कहीं भी बिना टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकता है।

फ्री बैरियर इलेक्ट्रानिक टोलिंग

नई टोल नीति की शुरूआत जल्द हो सकती है माना जा रहा है कि यह शुरूआत सबसे पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे से की जा सकती है। इसके साथ ही फ्री बैरियर इलेक्ट्रानिक टोलिंग को लागू करने के लिए ANPR भी इसी वर्ष लागू किया जा सकता है। इसको सफल बनाने के लिए कई नए सेंसर, हाईटेक कैमरे हाईवे पर लगाए जाएंगे साथ ही  ANPR और FastTag दोनों साथ मिलकर कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।