रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग (Reliance Industries AGM 2018) चल रही है। इस बैठक में आकाश अंबानी ईशा अंबानी भी मौजूद हैं। खास बात ये है कि मीटिंग में रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। Reliance की AGM में JIO Phone 2 लॉन्च कर दिया गया है। JIO Phone 2 की कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
– बता दे कि इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ खास जियो ऐप और फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किए गए हैं।
– JIO Phone 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
– JIO Phone 2 में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही , इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
– आपको बता दे कि जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
– जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का भी ऐलान हुआ है।
– जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जियो गीगा फाइबर में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
– JIO Phone 2 की बिक्री 15 अगस्त 2018 से होगी और इसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन जियो फोन को 500 रुपये के साथ वापस करके इस फोन को खरीदा जा सकेगा।
– जियो मॉनसून हंगामा का ऐलान भी किया गया है। ऑफर में जुलाई 21 से आप अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर जियो फोन खरीद सकेंगे और इसके लिए महज 501 रुपये देने होंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रहा है। फाइबर ब्रॉडबैंड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रही है। हमारा लक्ष्य देश के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है। आकाश और ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया। जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है।
अंबानी ने रिलायंस जियो की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि मात्र 22 माह में इस सेवा से साढ़ 21 करोड़ ग्राहक जोड़ लिए गए हैं जो विश्व कि किसी प्रौद्योगिकी कंपनी के इतने कम समय में हासिल किया गया है। ढाई करोड़ से अधिक ग्राहक जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी जियो फोन की क्षमताओं और कार्यकुशलता को बढ़कर इसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए कदम उठा रही है।
अध्यक्ष ने जियो टीम को कम से कम समय में जियो फोन प्लेटफार्म से 10 करोड उपयोगकर्ताओं को जोड़कर एक और विश्व रिकार्ड बनाने को कहा है।
Join us for the Reliance AGM 2018 to catch all the action LIVE. #RILAGM https://t.co/Gfmmm992tR
— Reliance Jio (@reliancejio) July 5, 2018