राहुल गांधी के रक्षा दलालों से संबंध, दें सफाई : स्मृति ईरानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी के रक्षा दलालों से संबंध, दें सफाई : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल को जवाब देना चाहिये कि उनके रक्षा सौदों के दलाल से क्या

बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया में आई रिपोर्टों का हवाला देते हुए बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रक्षा सौदे के दलालों के साथ साँठ-गाँठ का आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनमें यह तथ्य सामने आया है कि राहुल गांधी ने हरियाणा के एच.एल. पहवा से जमीन खरीदी थी।

राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके जीजा राबर्ट वाड्रा के संबंध में भी कागजात बरामद हुए हैं। पहवा रक्षा सौदों के दलाल संजय भंडारी के एक नजदीकी सी.सी. थंपी का कर्मचारी है। बीजेपी नेता ने कहा कि अब तक यह माना जा रहा था कि सिर्फ भंडारी और वाड्रा के बीच वित्तीय संबंध हैं, लेकिन अब यह स्थापित हो गया है कि भंडारी के संबंध राहुल गांधी से भी हैं।

rahul gandhi

PM मोदी की 3000 महिलाओं के सामने खड़े होकर पूछताछ करने की हिम्मत क्यों नहीं : राहुल

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिये कि उनके रक्षा सौदों के दलाल से क्या संबंध हैं। क्या इसीलिए वह देश के रक्षा सौदों में इतनी रुचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों से यह साफ है कि रक्षा सौदों में राहुल की रुचि सिर्फ राजनीतिक कारणों से नहीं है, उनका वित्तीय हित भी इससे जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।