देश में कोरोना को मात देने के लिए लगातार बढ़ रही है टेस्टिंग, एक दिन में 10 लाख से अधिक जांच का रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना को मात देने के लिए लगातार बढ़ रही है टेस्टिंग, एक दिन में 10 लाख से अधिक जांच का रिकॉर्ड

भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को बताया गया कि 21 अगस्त को देश भर

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप विकराल होने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए जांच भी दिनोंदिन तेजी से रिकार्ड स्तर पर की जा रही है और 21 अगस्त को एक दिन में जांच का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया।
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को बताया गया कि 21 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के 10,23,836 नमूनों की जांच की गई। परिषद के अनुसार 21 अगस्त तक कोरोना की कुल जांच 3,44,91,073 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकार्ड 69,878 नये मामले और 945 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना के कुल मरीज 29,75,702 जिसमें से सक्रिय मामले 6,97,330 हैं और 22,22,578 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 55,794 पर पहुंच गई है।

देश में एक दिन में कोरोना के करीब 70 हजार नए मामलों का रिकॉर्ड, स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 22 लाख के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।