देश में एक दिन में कोरोना के 86 हजार 432 नए मामलों का रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में एक दिन में कोरोना के 86 हजार 432 नए मामलों का रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की

दुनियाभर में आतंक फैला रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता भारत में लगातार बढ़ रही है। देश में हर दिन कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तमाम सावधानियों के बावजूद इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख को पार कर चुका है वहीं इस महामारी से 70 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर  40,23,179 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से  69,561लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान  86,432 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 70 हजार के करीब पहुंच चुका है।
देश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 40,23,179 मामलों में 8,46,395 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 31,07,223 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

ब्रिक्स बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का किया आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।