छत्तीसगढ़ की 3 संसदीय सीटो पर रिकार्ड 71.09 % वोटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ की 3 संसदीय सीटो पर रिकार्ड 71.09 % वोटिंग

छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय सीटो पर मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया,और 36 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम

छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय सीटो पर मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया,और 36 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इन सीटो पर रिकार्ड 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने देर शाम यहां पत्रकारों को बताया कि राजनांदगांव, महासमुंद तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान आमतौर पर शान्तिपूर्ण रहा।

उन्होने बताया कि अन्तिम सूचना के अनुसार औसतन 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण में राजनांदगाँव में 14, महासमुंद में 13 तथा कांकेर में 09 उम्मीदवार चुनाव मैदान है।’

दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न : चुनाव आयोग

उन्होने बताया कि राजनांदगांव सीट पर 71.76 महासमुंद सीट पर 68.23 तथा कांकेर सीट पर 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ।उन्होने बताया कि मतदान दलों के लौटने पर मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है।

उन्होने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनो एवं कुछ स्थानों पर वीवीपैट की खराबी की शिकायते मिली जिसे या जल्द से जल्द ठीक करवाकर मतदान शुरू करवा दिया गया,या फिर मशीनों को बदल दिया गया।

उन्होने बताया कि नक्सल प्रभावित राजनांदगांव सीट के मोहला-मानपुर तथा कांकेर सीट के अन्तागढ़,भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान दोपहर तीन बजे ही समाप्त हो गया।महासमुन्द सीट के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कुछ मतदान केन्द्रों पर भी मतदान तीन बजे खत्म हो गया।

श्री साहू ने बताया कि शेष स्थानों पर मतदान शाम पांच बजे तक नियत था,लेकिन मतदान केन्द, पर पांच बजे तक पहुंचने वाले मतदाताओं का मतदान करवाने का नियम होने के चलते कई केन्द्रों पर देर शाम तक मतदान जारी था।उन्होने भारी संख्या में मतदान पर मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग एवं उसके साथ मिलकर काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से मिलकर चलाए अभियान का अच्छा प्रभाव देखा गया।

उन्होने इस बात पर खुशी जताई कि शादी विवाह के इस सीजन में कई दूल्हा दुल्हन शादी के लिवास में मतदान करने के लिए पहुंचे।बड़ संख्या में बुजुर्ग और विकलांग लोगो ने भी मतदान में हिस्सा लिया।

उन्होने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जहां मतदान तीन बजे ही समाप्त हो गया था.वहां मतदान दल वापस लौटने लगे है।मतदान दलों पर वापसी पर नक्सलियों के हमले की आशंका के मद्देनजर पर्याप्त एहतियात बरता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।