मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल के फैसले पर राज्यसभा में हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल के फैसले पर राज्यसभा में हंगामा

NULL

संसद में आज मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने के प्रस्ताव को लेकर खूब हंगामा हुआ।समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा में ये मुद्दा उठाया और सरकार पर जगहों की पहचान बदलने को लेकर सवाल उठाए। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सदन में कहा कि सरकार सारे पुराने शहरों और जगहों के नाम बदल रही है।

1555486243 sp

उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। इस बीच सपा के कई  सदस्य सरकार के इस फैसले का  विरोध करते हुए आसन के समीप आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच ही सपा सदस्यों ने दावा किया कि देश में किसी रेलवे स्टेशन का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं रखा गया है।

1555486243 naqvi1

Source

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसके पहले मुंबई विक्टोरिया टर्मिनस रेलवे स्टेशन का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया है। नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को मुगलों के नाम पर नहीं, दयाल जी के नाम पर आपत्ति है। इसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़ा किया कि जिसका कोई योगदान नहीं उसके नाम पर जगहों के नाम क्यों रखे जा रहे हैं?

1555486243 cm yogi

दरअसल, यूपी सरकार ने इसी साल जून में स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। जुलाई में गृह मंत्रालय को यूपी सरकार से एनओसी मिल गई थी। सरकारी नियमों के मुताबिक, किसी स्टेशन, गांव, शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनओसी लेने की जरुरत होती है।

आपको बता दें कि मुगलसराय का नाम बदलने के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी हरी झंडी दे चुके हैं। योगी सरकार के इस फैसले को गृह मंत्रालय ने भी अपनी हरी झंडी दे दी है। अब रेल मंत्रालय को इस पर फैसला करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।