ये 100 रूपये वाले नोट अगर आपके पास भी है, तो खबर पढ़ ले वर्ना पछताना पड़ेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 100 रूपये वाले नोट अगर आपके पास भी है, तो खबर पढ़ ले वर्ना पछताना पड़ेगा

NULL

बीते साल नोटबंदी में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसमे रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे और अब एक बार फिर आर. बी. आई. की नजर नोट बंदी की तरफ है। इस बार 100 रूपए का नोट बंद किया जा सकता है पर ये दावा किया जा रहा की पुराने नोट बंद करने से पहले रिजर्व बैंक नए नोट बाज़ार में उतारेगा और इसके बाद पुराने नोटों को साधारण तरीके हटा दिया जाएगा।

1555486191 1 215अगस्त महीने में 200 रूपये का नया नोट आ सकता है इसके आर बी आई ने कई बार सकेत दिये है। इस नोटबंदी में रिजर्व बैंक ने संकेत दिए है की वर्ष 2005 से पहले के नोट ही बंद किये जायेंगे। माना जा रहा है की नकली नोटों को खत्म करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है ।

1555486191 3 108लेकिन इस बार सरकार खास ध्यान रख रही है की मार्किट में नोटों की कमी बिलकुल न हो और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करके नये नोट 500 और 2000 रूपये के बाजार में लाये गये थे जिस वजह से बाज़ार में नोटों की भरी किल्लत हो गयी थी।

1555486191 2 162लोगों को कई दिनों तक भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। ये भी जानने की बात है की पहले सरकार 200 रूपए का नोट बाज़ार में लाएगी उसके बाद इस 100 के नोट को बंद करने के ऊपर विचार किया जाएगा।

1555486192 4 105अब ये नोटबंदी नकली नोटों पर कितना लगाम लगा पायेगी ये तो वक्त ही बताएगा पर बाजार में 500 और 2000 रूपए के नकली नोटों की आवक ने सरकार के माथे पर बल जरूर ला दिए है। एक अनुमान के मुताबिक हर साल भारी में नकली नोटों का कारोबार भारी मात्र में फलता फूलता है। इस मामले में सरकार ने काफी सकत कदम भी उठाये है पर शायद अभी और प्रयास करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।