राठौर ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र डॉक्टरों द्वारा गरीबों को जान-बुझ कर महंगी दवा लिखी जाती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राठौर ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र डॉक्टरों द्वारा गरीबों को जान-बुझ कर महंगी दवा लिखी जाती है

संवाददाता सम्मेलन में महासचिव मनोज लाल दास मनु, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार, मनीष कुमार ङ्क्षसह एवंविवेक कुमार

पटना : अखिल भारतीय अपराधी विरोध मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्यमंत्री को पत्र लिखकर आईजीआईएमएस में कार्यरत चिकित्सकों पर बड़े-बड़े दवा कंपनियों से मिलीभगत कर मरीजों को लिखे जाने वाले महंगी दवा की जांच कराकर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री राठौर ने कहा कि आईजीआईएमएस, शेखपुरा में डॉक्टर मरीजों को सस्ती दवा लिखने के बजाये जान-बुझकर महंगी दवा लिखते हैं।

जबकि आईजीआईएमएस परिसर में अमृत मेडिकल हॉल है जहां मरीजों को सस्ती दवा मिलती है। लेकिन दवा कंपनियों के साथ मिलीभगत रहने के कारण चिकित्सक जान-बुझकर महंगी दवा लिखते हैं जो बाहर के दुकानों में ही उपलब्ध है। अस्पताल व सरकार द्वारा संचालित दवाखाना में चिकित्सकों द्वारा जो दवा लिखी जाती है उस कम्पोजिशन के सस्ते कीमत की दवा रहने के बावजूद मरीजों को बाहर से कई गुणा अधिक कीमतों पर दवा खरीदना पड़ता है।

श्री राठौर ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री से अपील किया कि वे चिकित्सकों को अस्पताल द्वारा संचालित दवाखाना में मौजूद कम कीमत की दवा ही लिखने का आदेश निर्गत करें। दिन भी विभिन्न दवा कंपनियों के एजेंट अपने कंपनी केदवा लिखाने के लिए अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के साथ बातचीत करते हुए घुमते नजर आते हैं। उसी कम्पोजिशन के सस्ती दवा रहने के बावजूद महंगी दवा खरीदने का खामियाजा खासकर रगरीब मरीजों को उठाना पड़ता है। संवाददाता सम्मेलन में महासचिव मनोज लाल दास मनु, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार, मनीष कुमार ङ्क्षसह एवंविवेक कुमार ङ्क्षसह शामिल थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।