झारखंड में रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, आरोपी की तलाश जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड में रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, आरोपी की तलाश जारी

झारखंड में नाबालिग पीड़िता की मौत से गांव में शोक की लहर…

झारखंड के कोडरमा जिले में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़िता ने अपमान और सदमे में फांसी लगाई थी। आरोपी छोटेलाल पांडेय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।

झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपमान और सदमे में फंदे पर लटक गई थी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया था, जहां आठ दिनों तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को मृतका का शव उसके गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं। पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने 9 मई को चंदवारा थाने में बलात्कार की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बलात्कार का आरोपी छोटेलाल पांडेय नामक शख्स है, जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पुत्री 31 मई को सुबह 7 बजे अचानक गायब हो गई थी। उसकी तलाश की जाती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 2 जून को रात 8 बजे वह एक पुल के पास बेसुध हालत में मिली। दूसरे दिन उसने अपनी चाची को बताया कि छोटेलाल पांडेय उसे बहला-फुसलाकर पुल की ओर ले गया था। उसने जान मारने की धमकी देकर बलात्कार किया और इसके बाद उसे पुल के पास छोड़कर भाग गया।

इलाज के दौरान पीड़िता की मौत

परिजनों ने आरोपी के खौफ और लोकलाज के भय से पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। 3 जून को पीड़िता अपने कमरे में फंदे से झूल गई। उसे परिजन फौरन फंदे से उतारकर कोडरमा सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज और उसके बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया। 10 जून की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोडरमा के डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बलात्कार की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।