रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं नयी शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें बहुप्रतीक्षित नयी शिक्षा नीति का मसौदा सौंपा गया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगे के कामकाज का खाका तैयार करेंगे।
निशंक ने कहा कि यह मंत्रालय प्रत्येक परिवार से जुड़ा है । ऐसे में वह लोकहित को ध्यान में रखकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति का प्रारूप हमारे समक्ष आया है, इसका अध्ययन करेंगे और आगे बढ़ायेंगे ।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर राज्यों की राय भी ली जायेगी । इस अवसर पर के कस्तूरीरंगन, वसुधा कामत सहित समिति के अन्य लोग मौजूद थे ।
पिछली सरकार के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी परियोजना रही शिक्षा नीति निशंक के एजेंडे में भी रहने की संभावना है। निशंक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक के रूप में अपने कॅरिअर की शुरूआत की थी।
पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर ने नयी शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। गढ़वाल के हेमवंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले निशंक ने 35 से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं।