रमन सिंह: छत्तीसगढ़ के कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम- Raman Singh: Some Officers Of Chhattisgarh Are Completing Work On Old Dates
Girl in a jacket

रमन सिंह: छत्तीसगढ़ के कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की फिर सत्ता में वापसी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिंह ने कुछ अधिकारियों पर बैक डेट में फाईलें स्वीकृत करने के आरोप लगाए हैं।

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की फिर सत्ता में वापसी
  • रमन सिंह: कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम
  • कुछ अधिकारियों पर बैक डेट में फाईलें स्वीकृत करने के आरोप

 

चुनाव में भाजपा को 90 में से 54 सीटों पर जीत मिली

राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 90 में से 54 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद राज्य की प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रियता नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप चुके हैं। सत्ता परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइस दी है।

डॉ रमन: अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे

डॉ रमन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है। उन्होेंने आगे कहा, मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता, तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।