राम रहीम के खिलाफ 2 मर्डर केस पर सुनवाई कल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम रहीम के खिलाफ 2 मर्डर केस पर सुनवाई कल

NULL

डेरा मेंबर रणजीत सिंह और जर्नलिस्ट रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में पंचकूला सीबीआई कोर्ट में शनिवार को आखिरी सुनवाई शुरू होनी है। इन दोनों केस में राम रहीम भी आरोपी है। हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि सुनारिया जेल से राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी। इस दौरान जेल और पूरे पंचकूला में सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उधर, हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से अरेस्ट किया गया है। वह सालासार में छिपा हुआ था। बता दें कि 25 अगस्त को पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप के जुर्म में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी।

हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया, ‘‘मामलों में सुनवाई से पहले हमने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को तैनात किया गया है। संधू ने कहा, ‘‘राम रहीम के खिलाफ मामले में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी जो रोहतक जेल में बंद है।’’ रेप के दो मामलों में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 28 अगस्त को राम रहीम को 20 साल कैद की सजा सुनाई थी।

सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया, ‘‘हत्या के दो मामलों में अंतिम जिरह शनिवार को होगी।’’ अभियोजन के मुताबिक सिरसा के पत्रकार छत्रपति की अक्तूबर 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके अखबार ‘पूरा सच’ ने एक गुमनाम पत्र छापा था जिसमें बताया गया था कि किस तरह से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता था।

दूसरा मामला डेरा के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या से जुड़ा हुआ है जिनकी 2002 में हत्या हुई थी। अज्ञात पत्र को प्रसारित करने में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए उनकी हत्या की गई थी। हत्या का शिकार बने दोनों लोगों के परिजन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने नवम्बर 2003 में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हत्या मामले में सीबीआई ने 30 जुलाई 2007 को चार्जशीट दायर किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।