Raksha Bandhan: बहनों को योगी सरकार का तोहफा, 24 घंटे मिलेगी फ्री बस सेवा
Girl in a jacket

Raksha Bandhan: बहनों को योगी सरकार का तोहफा, 24 घंटे मिलेगी फ्री बस सेवा

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं के लिए खास तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन मुफ्त बस के सफर के साथ स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू की है।

Highlights

  • Raksha Bandhan पर UP में बहनों को तोहफा
  • योगी सरकार देगी 24 घंटे फ्री बस सेवा
  • पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को भी फ्री बस सेवा

Raksha Bandhan के मौके पर योगी सरकार का बहनों को बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) के मौके पर बहनों को बड़ा तोहफा दे दिया है। इस बार भी सरकार हर बार की तरह बहनों को फ्री बस की सुविधा देने जा रही है। जिससे रक्षाबंधन के अवसर पर बहने एक भी पैसा खर्च किए अपने भाइयों को राखी बांधने जा सकेंगी। बसों के अलावा उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक विशेष ट्रेनों की सुविधा भी मिलेगी। रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बस और सिटी बस में सफर करने पर किराया नहीं देना होगा। यह बस 18 अगस्त रात 12 बजे से चलेगी और 19 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री सेवा देगी। महिलाओं को इस दौरान बस में बिना किराये का सफर कर सकती हैं।

Ahead of Raksha Bandhan, people throng markets in Hyderabad-Telangana Today

पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के अभ्यर्थियों को भी फ्री बस की सुविधा

रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) पर महिलाओं को तोहफा देने के साथ ही परिवहन विभाग अब पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के अभ्यर्थियों को भी फ्री बस की सुविधा देने जा रही है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री बस यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित है। इस दौरान अभ्यार्थी भी फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

UP के इन शहरों में मिलेगा फ्री बस सेवा

रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी।

UP से Delhi तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश से दिल्ली के लिए खास ट्रेन 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है. 19 अगस्त तक इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. भारतीय रेलवे बोर्ड ने 19 अगस्त तक के लिए 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इन खास ट्रेनों को आने और जाने दोनों रूटों पर चलाया जाएगा।

Summer Special Trains: दिल्ली-मुंबई के बीच रेलवे चला रहा ये समर स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के लोगों को भी फायदा, जानें रूट - western railway runs summer special train on delhi mumbai

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।