राज्यसभा के ‌लिए राकेश सिन्हा, सोनल मान‌सिंह समेत चार नए चेहरे मनोनीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा के ‌लिए राकेश सिन्हा, सोनल मान‌सिंह समेत चार नए चेहरे मनोनीत

NULL

नई दिल्ली : राष्ट्रपति ने चार महत्वपूर्ण व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।  लेखक-स्तंभकार और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, शास्त्रीय नर्तक सोनल मानसिंह, मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र और किसान नेता राम सकल सिंह राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा में मनोनीत किए गए हैं। ये नामांकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सलाह पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किए हैं। राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं, जिस में से 12 सदस्य राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं। राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवा-निवृत होते हैं।

आपको बता दें कि राज्यसभा में राष्ट्रपति 12 सदस्यों को मनोनीत करते हैं। अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा जैसी हस्तियों का कार्यकाल खत्म हुआ था। इसके बाद इनकी जगह पर इन लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

आपको बता दें कि राकेश सिन्हा आरएसएस विचारक हैं। सोनल मान सिंह ने नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रघुनाथ महापात्रा मशहूर मूर्तिकार हैं। राम शकल किसानों के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।