भूपेंद्र हुड्डा के बाद कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने भी विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा की पैरवी की
Girl in a jacket

भूपेंद्र हुड्डा के बाद कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने भी विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा की पैरवी की

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा की पैरवी की और कहा कि उन्हें संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए।

Highlights:

  • विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने की मांग 
  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहले ही कर चुके है राज्यसभा सीट की मांग 

विनेश को संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिये- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा था कि अगर उनकी पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक होती तो विनेश को राज्यसभा भेज दिया जाता बीरेंद्र सिंह जींद में अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा कहा कि विनेश को संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिये क्योंकि दो वर्ष बाद राष्ट्रमंडल खेल होने हैं, उसके बाद एशियाड तथा ओलंपिक भी होना है। उनका कहना था, ‘‘उन्हें अभी कुश्ती लड़ते रहना चाहिए।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए ताकि वह राज्यसभा की सदस्य होते हुए ओलंपिक चैंपियन बनें।

Haryana Assembly Elections 2024 Bhupendra Singh Hooda claimed Congress will  be formed with full majority | Haryana Election 2024: 'हरियाणा में आने वाला  समय कांग्रेस का, पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार ...

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव कर चुकी है गहराई से जांच करने की मांग

गौरतलब है कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्द्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारत की विनेश फोगाट को बुधवार को खिताबी मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था। इस घटना से पूरे देश के खेल प्रेमी स्तब्ध रह गये। भारत ने खेल पंचाट से इसके खिलाफ अपील की थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।