राजनाथ सिंह दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे के दौरान रक्षा दिग्गजों से करेंगे मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ सिंह दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे के दौरान रक्षा दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से शुरू हो रहे पूर्वी एशियाई देश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से शुरू हो रहे पूर्वी एशियाई देश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के रक्षा दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भारत और दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है। 
सिंह अपने दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में गुरुवार को सियोल जाएंगे। उनके दौरे की शुरुआत सोमवार को जापान से हुई थी। राजनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया, “सियोल में बी 2 जी बैठक के बाद एक सीईओ फोरम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत-कोरिया गणराज्य (आरओके) रक्षा उद्योग सहयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दोनों पक्षों के रक्षा उद्योग के सदस्य भाग लेंगे।” 
1567592289 tweet rajnath singh
भारत और जापान ने मंगलवार को सिंह के देश के दौरे की समाप्ति के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें दोनों देशों ने आपसी संबंध के कई मुद्दों के प्रति बचनबद्धता दोहराई थी। दोनों देशों ने रणनीतिक और रक्षा सहयोग में भी अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी। सिंह ने अपने दौरे के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करने के अलावा अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया से भी मुलाकात की।
वह दक्षिण कोरिया में भी देश के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाकात करने के अलावा अपने दक्षिण कोरियाई सकमक्ष जियोंग कियोंग-डू से वार्ता करेंगे। सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कोरिया गणराज्य के साथ द्विपक्षीय वार्ता कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा शामिल है।”
1567592353 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।