राजनाथ सिंह ने संभाला रक्षा मंत्री का कार्यभार, तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ सिंह ने संभाला रक्षा मंत्री का कार्यभार, तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद

पदभार संभालते ही राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ

राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और तत्काल शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पदभार संभालते ही राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की और सभी से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने को कहा। बैठक में रक्षा सचिव सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
1559381769 rajnath3
इससे पहले राजनाथ सिंह ने सुबह आठ बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर तीनों सेना प्रमुखों के साथ शहीदों को श्रंद्धाजलि दी। 
1559381832 rajnath4
बता दें कि राजनाथ सिंह को निर्मला सीतारमण की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है। सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है। राजनाथ लखनऊ लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।