रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग कार्ययोजना को लागू करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है।
- भारतीय पोत कारखानों में अमेरिकी नौसैनिक जहाजों की मरम्मत
- द्विपक्षीय कार्यक्रमों की समीक्षा
- रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा
क्षेत्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
टेलीफोन पर बातचीत में सिंह और ऑस्टिन ने क्षेत्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे मित्र रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग के मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमने ‘भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग कार्ययोजना’ को लागू करने के तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की, जो पिछले साल संपन्न हुआ था।
रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर भी संक्षेप में चर्चा
Had a telephonic conversation with my friend, @SecDef Mr Lloyd Austin and briefly discussed a range of bilateral, regional security and defence cooperation issues. We also discussed ways and means to implement the India-US Defence Cooperation Roadmap which was concluded last…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 18, 2024
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी अभियान चलाने में भारतीय नौसेना द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उसने एक बयान में कहा, “भारतीय पोत कारखानों में अमेरिकी नौसैनिक जहाजों की मरम्मत जैसे अन्य रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर भी संक्षेप में चर्चा की गई। इसमें कहा गया है कि सिंह और ऑस्टिन दोनों ने पिछले महीने दिल्ली में आयोजित ‘इंडस-एक्स’ शिखर सम्मेलन जैसे हालिया द्विपक्षीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।