कोविड-19 : पॉलीक्लीनिक्स में संविदा पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : पॉलीक्लीनिक्स में संविदा पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत संचालित 51 स्वास्थ सुविधाओं में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत संचालित 51 स्वास्थ सुविधाओं में अनुबंध के आधार पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। रक्षा मंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी । रक्षा मंत्री द्वारा यह मंजूरी देश में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट गहराने के बीच सैन्य स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को और मजबूत बनाने के निर्णय के तहत दी गई।
रक्षा मंत्री के कार्यालय के अनुसार, ईसीएचएस के तहत संचालित 51 क्लिनिकों में अनुबंध के आधार पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती से रात के समय में पर्याप्त चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी । रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘ देश में कोविड-19 के वर्तमान संकट से निपटने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्थायी भर्ती के तहत पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत 51 पॉली क्लिनिकों में अनुबंध के आधार पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की है । ’’
पिछले सप्ताह सिंह ने कहा था कि सशस्त्र सेना और रक्षा मंत्रालय महामारी से निपटने में नागरिक प्रशासन को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मंत्रालय ने कहा कि चिन्हित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स के लिए अनुबंध पर भर्ती किये जाने वाले कर्मियों में चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदार शामिल हैं जिन्हें स्टेशन मुख्यालय में रात की ड्यूटी के लिए 3 महीने के लिए काम पर रखा जाएगा।
जिन ईसीएचएस पॉली क्लिनिकों में कर्मचारियों को बढ़ाया जायेगा उनमें लखनऊ, दिल्ली कैंट, बेंगलूरू, देहरादून, कोटपुतली, अमृतसर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू, नयी दिल्ली (लोधी रोड), सिकंदराबाद, आगरा, अंबाला, ग्रेटर नोएडा, गुरदासपुर, पुणे और तिरूवनंतपुरम शामिल हैं । इस योजना के दायरे में जालंधर, कानपुर, गुरुग्राम, होशियारपुर, मोहाली, चंडीमंदिर, इलाहाबाद, गाजियाबाद (हिंडन), पठानकोट, जोधपुर, लुधियाना, रोपड़, दानापुर (पटना), खड़की, पालमपुर, बरेली, कोल्हापुर, योल और दक्षिण पुणे स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी आयेंगे ।
इसके अलावा विशाखापत्तनम, जयपुर, गुंटूर, बैरकपोर, चेन्नई, गोरखपुर, पटियाला, नोएडा, भोपाल, कोच्चि, वेल्लोर और रांची स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी शामिल हैं । गौरतलब है कि में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।