मसूरी में IAS अधिकारियों से मिले राजनाथ, बोले- प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपनों को करें साकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मसूरी में IAS अधिकारियों से मिले राजनाथ, बोले- प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपनों को करें साकार

NULL

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवीक्षाधीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों से पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने का आह्वान किया है।

राजनाथ सिंह आज मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में प्रशिक्षण लेने जा रहे आईएएस के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जनता की मदद के लिए कठिन परिश्रम करना होगा और इसके जरिए लोगों के मन में आत्मविश्वास पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से मानवता की सेवा का अवसर मिला है।

ऐसे में उन्हें उस हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार रहना होगा जो अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचेगा। गृहमंत्री ने कहा ‘आपको जनता की समस्याओं को टालने की बजाए उनके शीघ्र समाधान करने के उपाय करने होंगे। किसी व्यक्ति विशेष की मदद करने के बजाए पूरी व्यवस्था को ऐसा बनाना होगा जिसमें सबकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।

उन्होंने अधिकारियों से दंभ से परे रहकर अपना काम सहजता के साथ करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस क्रम में उन्हें उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों को अपनाते हुए एक आदर्श स्थापित करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों के लिए एक बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनसे सार्वजनिक जीवन में बेहत सतर्क और चौकन्ना बने रहने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।