‘प्रेसिंडेट ऑफ भारत’ के नाम से भेजे गए G20 रात्रिभोज के निमंत्रण पर हुए विवाद को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को विपक्ष पर पलटवार किया। उन्हाेंने कहा कि देश, भारत है और ऐसा लिखने में कुछ भी गलत नहीं है।
चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, मुझे समझ नहीं आता कि प्रेसिंडेट ऑफ भारत लिखने में क्या गलत है। हमारा देश भारत है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, अगर हम भारत नाम का इस्तेमाल भारत में नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। हमारा देश भारत है, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस को हर चीज में छेड़छाड़ नजर आती है। एक दिन वे सनातन धर्म को मिटा देंगे, किसी और दिन वे कुछ और कहेंगे।
राष्ट्रपति भवन द्वारा ‘प्रेसिंडेट ऑफ भारत’ नाम से 9 सितंबर के G20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजे जाने पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि यह देश किसी राजनीतिक दल का नहीं है। बता दें कि भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।