Rajasthan: करणपुर विधानसभा सीट पर फैसला आज, मतगणना शुरू Rajasthan: Decision On Karanpur Assembly Seat Today, Counting Of Votes Begins
Girl in a jacket

Rajasthan: करणपुर विधानसभा सीट पर फैसला आज, मतगणना शुरू

Rajasthan

Rajasthan: गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय गंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये EVM स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था जब 81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

  • करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतगणना आज शुरू हो चुकी है
  • गिनती सोमवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई
  • मतगणना गंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है
  • इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था

25 नवंबर को हुआ मतदान

VOTE

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी को 115 व कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।