Raja Raghuvanshi Murder: आरोपियों से 25 घंटे की पूछताछ, SIT ने पूछे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raja Raghuvanshi Murder: आरोपियों से 25 घंटे की पूछताछ, SIT ने पूछे सवाल

SIT ने पूछताछ के लिए तीन टीमें गठित की

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। एसआईटी ने पूछताछ के लिए तीन टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग आरोपियों से विभिन्न एंगल से पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज के बयानों में कई बिंदुओं पर विरोधाभास सामने आया है। 11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने आरोपियों से 25 घंटे की गहन पूछताछ की। सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, ताकि सटीक जानकारी मिल सके। एसआईटी ने पूछताछ के लिए तीन टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग आरोपियों से विभिन्न एंगल से पूछताछ कर रही हैं। जांच में उन सबूतों और डिजिटल डाटा को भी आधार बनाया जा रहा है, जो जांच के क्रम में मध्य प्रदेश से जब्त किए गए हैं।शुक्रवार को पूछताछ में मुख्य आरोपी सोनम से उसकी शादी और शादी से पहले के संबंधों को लेकर गहनता से सवाल-जवाब हुए। सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज के बयानों में कई बिंदुओं पर विरोधाभास सामने आया है। वारदात के दिन सोनम ने कौन से कपड़े पहने थे, क्या उसने बुरखा पहना था या नहीं, इन सभी बातों को लेकर एसआईटी ने सवाल किए। इसके अलावा, सोनम और अन्य आरोपियों के बैंक खातों में पैसों के लेनदेन को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

Raja Raghuvanshi Murder: सोनम और अन्य आरोपियों को अलग-अलग सेल में रखा गया

बता दें कि 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था। पति की लाश मिलने के कुछ दिनों बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया, फिर कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया गया।

गुवाहाटी एयरपोर्ट से उसे मंगलवार देर रात सड़क मार्ग से शिलांग के सदर थाने लाया गया। बाकी चार आरोपियों को बुधवार को शिलांग लाया गया। 11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाहा से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।