मशहूर कारोबारी और बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम बिटकॉइन घोटाले में आया है। करीब 2 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में समन किए जाने के बाद राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे यहां पूछताछ की गई। इस मामले के मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि ईडी और पुणे पुलिस की क्राइम सेल की जांच में सामने आया था कि कुंद्रा के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार इस स्कीम को प्रमोट कर रहे थे।
गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। अमित ने gatbitcoin.com नाम की वेबसाइट से लोगों को करोड़ों का चूना लगाया था। अनुमान है कि इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ रुपए है।
एक ईडी अधिकारी के मुताबिक यह नहीं कहा जा सकता कि कुंद्रा इस मामले में दोषी हैं या फिर सिर्फ एक इन्वेस्टर। बयान दर्ज होने के बाद ही सारी बातें सामने आ पाएंगी।
बताया जाता है कि अमित ने gatbitcoin.com नाम की वेबसाइट से कई लोगों को चूना लगाया था। इस समय ईडी के रडार पर कई बॉलीवुड हस्तियां हैं जो लगातार अमित के संपर्क में थी।
अमित भारद्वाज और उससे जुड़े लोगों ने बिटकॉइन बेस्ड पोंजी स्क्रीम का लालच लेकर बिटकॉइन में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर करीब 50 से 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। सभी 50 से 60 शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अमित भारद्वाज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में भी बिटकॉइन से जुड़े दो मामले हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।