Raipur: बजट सत्र में बैठे थे मेयर साहब, पार्षद ने फेंका पानी, देखें हंगामे का VIDEO - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raipur: बजट सत्र में बैठे थे मेयर साहब, पार्षद ने फेंका पानी, देखें हंगामे का VIDEO

बजट सत्र में मेयर पर पानी फेंका, हंगामे का वीडियो वायरल

रायपुर के बिरगांव नगर निगम के बजट सत्र में भाजपा पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी से भरा कंटेनर फेंका। इसका कारण उनके वार्ड में पानी की किल्लत थी। इस घटना के बाद सदन में नारेबाजी और हंगामा हुआ, जिससे कार्यवाही बाधित हुई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिरगांव नगर निगम के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार (4 अप्रैल) को खूब हंगामा हुआ। सत्र के दौरान भाजपा पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी से भरा कंटेनर उड़ेल दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की।

मेयर पर फेंका पानी

दरअसल शुक्रवार को महापौर नंदलाल देवांगन ने बिरगांव नगर निगम में 149 करोड़ का बजट पेश किया। इसी दौरान कुछ भाजपा पार्षदों ने अपने वार्ड में पानी न आने का विरोध किया। देखते देखते ही विरोध इतना बढ़ गया कि पार्षद ने मेयर के ऊपर पानी ही फेंक दिया।

विपक्षी पार्षदों ने सदन के अंदर नारेबाजी भी की, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। इस बीच कांग्रेस के महापौर नंदलाल देवांगन ने इस घटना पर आपत्ति जताई। इसके साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने भी इसका विरोध किया। इस बीच करीब 150 करोड़ का बजट भी पेश किया गया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।

पानी न आने का विरोध कर रहे थे पार्षद

भाजपा पार्षदों ने दावा किया कि उनके वार्ड में पानी की किल्लत है। महापौर से कई बार पानी की समस्या दूर करने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इस गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सपा नेता ने डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को गिफ्ट किया नीला ड्रम, सोशल मीडिया पर तोहफा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।