रेलवे वेतन पैकेज: मृतक कर्मी के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे वेतन पैकेज: मृतक कर्मी के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता

दिवंगत कर्मी के परिवार को रेलवे की ओर से ₹1 करोड़ की सहायता

उत्तर रेलवे ने अपने रेल कर्मचारियों के लिए विशेष सुरक्षा कवर के तहत मृतक कर्मी के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता प्रदान की। महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने लोको पायलट सुशील लाल के परिवार को दुर्घटना बीमा राशि का चेक सौंपा, जिससे उनके भविष्य को वित्तीय सहयोग मिला।

उत्तर रेलवे ने महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई में अपने रेल कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए एक विशेष सैलरी पैकेज स्कीम को जनवरी 2025  में स्वीकृत किया था, जिसके अंतर्गत कर्मचारी की दुर्घटना में आक्समिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। इस विशेष रेल सैलरी पैकेज के तहत, आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने एक मृतक रेल कर्मचारी के परिजनों को ₹1 करोड़ का चेक सौंपा । यह चेक उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में कार्यरत लोको पायलट श्री सुशील लाल के परिजनों को दिया गया, जिनका निधन 11 मार्च 2025 को हुआ था। उनकी पत्नी को बीमा राशि का भुगतान किया गया । परिवार को रेलवे के कार्मिक विभाग द्वारा समापन भुगतान , अनुग्रह राशि के अतिरिक्त ₹1  करोड़ का चेक दुर्घटना बीमा राशि के रूप में प्रदान किया गया है।

श्री अशोक कुमार वर्मा ने रेलवे के कार्मिक विभाग की सराहना की

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने रेलवे के कार्मिक विभाग की इस पहल की सराहना की  । उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस तरह की पहल रेल कर्मचारी और उनके परिवारजनों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी। निसंदेह जान की भरपाई नहीं की जा सकती , मगर परिवार के भविष्य के लिए वित्तीय मदद बड़ा सहयोग करेगी। यह पहल रेलवे कर्मचारियों के कल्याण के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Indian Railways की मदद से धर्मशाला से सही सलामत अपने घर पहुंची Preity Zinta, फैंस को दिया Update

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

इस अवसर पर उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। डॉ अजय सॉयल , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी , मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे एवं श्री हिमांशु चौहान, ब्रांच प्रबंधक, एस बी आई मुरादाबाद ब्रांच ने इस सम्बन्ध में सराहनीय प्रयास किये।

उत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग अपने रेल परिवार के साथियों के कल्याण के लिए सदैव उपलब्ध हैं जिससे कर्मचारियों का मनोबल हमेशा सकारात्मक रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।