रेलवे की 71 एकड़ जमीन पर सड़क निर्माण की सहमति के लिए रेल मंत्री का आभार - उपमुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे की 71 एकड़ जमीन पर सड़क निर्माण की सहमति के लिए रेल मंत्री का आभार – उपमुख्यमंत्री

मोदी ने आर ब्लॉक-दीघा रेललाइन की 71 एकड़ जमीन संशोधित दर पर बिहार सरकार को सड़क निर्माण हेतु

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आर ब्लॉक-दीघा रेललाइन की 71 एकड़ जमीन संशोधित दर पर बिहार सरकार को सड़क निर्माण हेतु सौंपने की सहमति पर रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। पिछले एक महीने में कल नई दिल्ली में दूसरी बार रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर उक्त जमीन बिहार सरकार को सौंपने का उन्होंने आग्रह किया था।
श्री मोदी ने कहा कि रेलमंत्री ने 24 घंटे के अंदर अपने आश्वासन को पूरा किया जिससे आर ब्लॉक-दीघा के बीच 150 साल पुरानी रेल ट्रैक की छह किलोमीटर लम्बी और 30 मीटर चौड़ाई की जमीन पर अब सड़क निर्माण संभव हो सकेगा।
पूर्व में इस 71 एकड़ जमीन का रेलवे ने बाजार दर पर 896 करोड़ रुपये मूल्य तय किया था मगर केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद इसके पुनर्मूल्यांकन के बिहार सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसके आधार पर पुनर्मूल्यांकित दर 221 करोड़ रुपये तय किया गया।
सड़क निर्माण होने से आर ब्लॉक से दीघा की दूरी न केवल 2 किमी कम हो जायेगी बल्कि समय की भी बचत होगी व करीब एक दर्जन मुहल्लों के वासियों को दीघा-आर ब्लॉक आने-जाने में सहूलियत होगी। बेली रोड़ पर यातायात का दबाव कम होगा तथा पटना को एक नई सड़क उपलब्ध हो जायेगी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।