राहुल का PM मोदी पर वार कहा- फाइलें जलाने से नहीं बचोगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल का PM मोदी पर वार कहा- फाइलें जलाने से नहीं बचोगे

NULL

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री भवन में मंगलवार को अचानक आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर हमला किया और कहा कि इस तरह से सरकारी फाइलें जलाने से वह बचने वाले नहीं हैं।

श्री गांधी ने ट्वीट किया ‘‘मोदी जी फाइलें जलाने से आप बचने वाले नहीं हैं। आपको लेकर फैसले का दिन आने वाला है।’’ इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि शास्त्री भवन में आज दिन में आग लग गई।

SASTRI BHAWAN

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की छह गाड़िया को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शास्त्री भवन में केंद, सरकार के खान, मानव संसाधन विकास, समाज कल्याण, महिला और बाल विकास तथा कई अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों के कार्यालय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।