गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष मोदी सरकार पर लगातार वार कर रहे हैं। राहुल ने रविवार को मोदी सरकार के एक प्रोजेक्ट पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर कहा कि इसने दम तोड़ दिया है।
राहुल गांधी ने टाटा नैनो से जुड़ी एक खबर के साथ ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है, ‘पीएम के प्रिय मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट ने दम तोड़ दिया है। गुजराती लोगों के टैक्स के 33 हजार करोड़ बर्बाद हो गए। किसकी जवाबदेही है?
इस ट्वीट के साथ राहुल ने अंग्रेजी अखबार की एक खबर भी शेयर की है। जिसमें टाटा नैनो की बिक्री घटने की खबर दी गई है। इस खबर के मुताबिक, पिछले तीन-चार महीनों में देशभर के डीलर्स ने टाटा नैनो कार के लिए ऑर्डर देना बंद कर दिया है। नैनो की जगह टाटा के दूसरे मॉडल बेचे जा रहे हैं।
PM’s pet “Make in India” project just died. 33,000 crores of Gujarati taxpayer money turned to ash. Who is accountable? https://t.co/pQ9HUK6Ui1
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 26, 2017