राहुल का BJP सरकार पर वार, बोले- इनके भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल का BJP सरकार पर वार, बोले- इनके भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं

NULL

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है। दौरे के आखिरी दिन राहुल राजकोट में रहेंगे। बुधवार सुबह राहुल गांधी ने चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए। राहुल ने किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुकाबला चीन से है या तो रोजगार इधर जाएगा या उधर जाएगा। राहुल ने ‘नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे फैसले पर आज नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इन कदमों ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि सुनना शुरू कर दें, तो जीएसटी और नोटबंदी से पैदा हुई आधी समस्याओं का हल हो सकता है।

gujrat temple rahul

हेमू गांधवी ऑडीटोरियम में छोटे एवं मझोले उद्यमियों, शिक्षकों और चिकित्सकों से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा के बीच बहुत अंतर है।कांग्रेस ने सबकी सुनी और उसके बाद बड़े फैसले लागू किए। इस सरकार ने किसी की नहीं सुनी और जीएसटी तथा नोटबंदी लागू की, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।

BJP

आगे राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया की सही बात की, लेकिन उसे लागू नहीं कर पाए। मेक इन इंडिया फेल हुआ है, ऐसे काम नहीं चलेगा। मोदी जी स्टार्ट अप इंडिया, स्वच्छ भारत की बात करते हैं लेकिन रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, महिलाएं देख रही हैं और सारा फायदा कुछ उद्योगपतियों को हो रहा है। उन्होंने कहा, मोदी जी ने एक के बाद एक इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया – पिपलिया राज गांव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

इससे पहले भी किया था मोदी सरकार पर जमकर वार

rahul guj 3rd dy

 मंगलवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने बताया, ‘यह खबर सुन कर मनमोहन सिंह सकते में आ गए, 20 सेकेंड तक चुप रहने के बाद बोले कि राहुल आपने अभी जो मुझे बताया मैं उसके सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को देश के साथ आपराध करार देते हुए कहा कि वे लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। राहुल ने कहा- बहुत सारे लोग कैश में काम करते हैं, लेकिन वे चोर नहीं हैं। ये बात शायद इन्हें समझ में नहीं आई।

अच्छे होते हैं बीजेपी के भाषण

modi varanasi

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं अच्छा होता है। राहुल ने कहा- बीजेपी मार्केटिंग में अच्छी है। हमनें कई अच्छे काम किए, लेकिन अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह नहीं कर पाए, हम वहीं मार खा गए। उन्होंने कहा मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।