राहुल ने ट्वीट किया कुत्ते वाला वीडियो, पूर्व कांग्रेसी नेता ने लिया आड़े हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने ट्वीट किया कुत्ते वाला वीडियो, पूर्व कांग्रेसी नेता ने लिया आड़े हाथ

NULL

नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुत्ते को बिस्किट खिलाने वाला वीडियो ट्विटर पर ट्वीट कर अपने एक पुराने सहयोगी के निशाने पर आ गए हैं। पिछले साल असम विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छेाड़ बीजेपी में गए हेमंत बिस्व शर्मा (Himanta Biswa SarmaVerified account) ने राहुल गांधी के कुत्ते वाला वाले वीडियो को रिट्वीट करते हुए उसपर रिप्लाई किया है, ‘राहुल सर, मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है। मुझे अच्छे से याद है जब मैं आपसे असम के मुद्दों पर बात कर रहा था तो आप बिस्किट खिलाने में मशगूल थे।’ हेमंत बिस्व शर्मा लंबे समय तक कांग्रेसी रहे, लेकिन फिलहाल वह बीजेपी के नेता के साथ मौजूद सर्वानंद सोनोवाल सरकार में मंत्री भी हैं. कांग्रेस छोड़ने के दौरान भी हेमंत ने राहुल गांधी पर यही आरोप लगाया था।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज @OfficeOfRG से एक वीडियो शेयर किया है। देखकर ऐसा लगता है कि इसे शायद राहुल गांधी ने खुद शूट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते को दो पैरों के बल पर खड़े होकर नमस्ते करने के लिए कहते हैं। कुत्ता आदेश का पालन करते हुए ठीक वैसे ही करता है। इसके बाद राहुल कुत्ते की नाक के पास एक बिस्किट रखते हैं। उसके बाद चुटकी बजाते हैं। कुत्ता झट से बिस्किुट को खा जाता है।

इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी ने संदेश देने की कोशिश की है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल करते हैं, वहीं विरोधी ऐसा नहीं करते हैं।

 

मालूम हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल नेटवर्किंग प्लेफॉर्म ट्विटर पर आए हैं। पिछले एक महीन में राहुल गांधी के ट्वीट अचानक से काफी संख्या में रिट्वीट होने लगे हैं। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के गुजरात के कुछ नेता आरोप लगा चुके हैं कि राहुल गांधी के ट्वीट को विदेशी अकाउंट से रिट्वीट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।