राहुल ने PM को बताया जासूसी करने वाला 'बिग बॉस', स्मृति ने कहा- 'छोटा भीम' बेहतर जानता होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने PM को बताया जासूसी करने वाला ‘बिग बॉस’, स्मृति ने कहा- ‘छोटा भीम’ बेहतर जानता होगा

NULL

कांग्रेस और भाजपा के बीच डाटा साझा करने के मुद्दे पर वाक्युद्ध जारी रहने के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ”बिग बॉस करार दिया जो भारतीयों पर जासूसी करवाना चाहते हैं” जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है। इस वाक्युद्ध का अखाड़ा ट्विटर बन गया है जहां भाजपा ने विपक्षी दल पर डाटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपों के सामने आने के बाद उसने अपने एप को हटा लिया है। बहरहाल कांग्रेस ने दावा किया कि उसने ऐसा नहीं किया।

उसकी साइट ने काम करना बंद कर दिया है तथा सदस्य बनाने के काम को पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक एप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि नमो एप ने गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो, सम्पर्क किया तथा जीपीएस के जरिये पता-ठिकाना तक जान लिया।

उन्होंने कहा, ”मोदी का नमो एप गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो तथा अपके मित्रों एवं परिवार के सम्पर्क रिकार्ड कर रहा है तथा जीपीएस के जरिये आपके पते-ठिकाने को जान रहा है। वह बिग बॉस है जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है।” राहुल ने ‘डिलीट (हटाओ) नमो एप’ हैशटैग के साथ किये ट्वीट में कहा, ”अब वह हमारे बच्चों के बारे में डाटा चाहते हैं। 13 लाख एनसीसी कैडेटों को एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”मोदी लाखों भारतीयों के डाटा के साथ प्रधानमंत्री पद का दुरूपयोग सरकार द्वारा प्रोत्साहित नमो एप के जरिये अपना व्यक्तिगत डाटाबेस बनाने के लिए कर रहे हैं।” राहुल ने कहा, ”यदि प्रधानमंत्री भारत के साथ प्रौद्योगिकी के जरिये संवाद करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है। किंतु क्या इसके लिए आधिकारिक पीएमओ एप का इस्तेमाल किया जाएगा। डाटा का सम्बन्ध भारत से है, मोदी से नहीं।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, ”राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि एप पर आमतौर पर मांगी जाने वाली अनुमति जासूसी नहीं होगी।” उन्होंने, ”राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है। नमो एप की जगह उन्होंने कांग्रेस एप को ही डिलीट कर दिया।”

स्मृति ने कहा, ”अब चूंकि प्रौद्योगिकी की बात हो रही है, राहुल गांधी जी, क्या आप जवाब देना पसंद करेंगे कि क्यों कांग्रेस सिंगापुर सर्वर्स को डाटा भेज रही है जिस पर कोई भी टॉम, डिक (ऐरा-गैरा) और एनेलिटिका पहुंच सकता है।” बहरहाल, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख ‘झूठ’ बोल रहे हैं।

राहुल पर हमला बोलते हुए भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एप के डाटा को उनके सिंगापुर के मित्रों के साथ साझा किया जाता है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की सदस्यता वेबसाइट अब उपलब्ध नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आप को यह संदेश मिलेगा कि हम वेबसाइट में मामूली बदलाव कर रहे हैं। आईएनसी सदस्यता प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आप कुछ समय बाद आइये…कांग्रेस पार्टी क्या छिपाने का प्रयास करती है।”

कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रभारी दिव्या स्पंदना राम्या ने कहा कि जिस यूआरएल की ओर संकेत किया जा रहा वह कुछ समय के लिए कामकाज नहीं कर रहा है और सदस्यता आईएनसी वेबसाइट के जरिये हो रही है। उन्होंने कहा, ”हमारी सदस्यता की कोई अन्य साइट नहीं है। किसी से भी समझौता नहीं किया गया…हमने कुछ भी नहीं हटाया है।”

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।